मामला भारत भारती स्कूल काबेटे की शिक्षा जारी रखने के लिए पिता ने लगायी उपायुक्त से गुहारतसवीर:20 मे उपायुक्त से गुहार लगाने पहुंचे छात्र के पिता प्रतिनिधि, गोड्डा बकाया फीस के भुगतान को लेकर शहर के निजी विद्यालय भारत भारती ने एक 10 वीं के छात्र को विद्यालय से निकाल दिया. फीस के अभाव में 10 वीं के छात्र राधेश्याम को निकाला गया है.बेटे को निकाले जाने की व्यथा से परेशान छात्र के पिता मनोज कुमार ठाकुर ने उपायुक्त से बच्चे की पढ़ाई जारी रखने की गुहार लगायी है.उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में बच्चे के पिता ने गुहार लगाते हुए कहा कि राधेश्याम सत्र 2015-16 का छात्र है.अगले साल बोर्ड की परीक्षा देगा. पिता ने आवेदन मे इस बात का भी जिक्र किया है कि वे पेशे से अधिवक्ता हैं. इन दिनों उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है.जिसके कारण वे बच्चे की फीस भरने में असक्षम हैं. साथ ही बताया कि उनके पुत्र को विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस बात की धमकी दी गयी है कि जब तक वह बकाये फिस का भुगतान नहीं करता है तब तक विद्यालय में प्रवेश करने की मनाही है.उपायुक्त को इस बाबत आकृष्ट कराते हुए विद्यालय में बच्चे के री-एडमिशन की गुहार लगायी है.
ओके::बकाया फीस नहीं देने पर 10 वीं के छात्र को निकाला
मामला भारत भारती स्कूल काबेटे की शिक्षा जारी रखने के लिए पिता ने लगायी उपायुक्त से गुहारतसवीर:20 मे उपायुक्त से गुहार लगाने पहुंचे छात्र के पिता प्रतिनिधि, गोड्डा बकाया फीस के भुगतान को लेकर शहर के निजी विद्यालय भारत भारती ने एक 10 वीं के छात्र को विद्यालय से निकाल दिया. फीस के अभाव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement