-उपायुक्त से की झूठा मुकदमा वापस करने की मांग-सदर प्रखंड कार्यालय में जुटे गोड्डा, पोड़ैयाहाट, महगामा व मेहरमा के प्रमुख -रोजगार सेवक हरेराम रविदास को बेवजह बरखास्त करने का भी आरोप लगायातसवीर: 09 जुटे पंचायत प्रतिनिधिप्रतिनिधि, गोड्डा पंचायत प्रतिनिधियों ने गोड्डा बीडीओ कंचन कुमारी भदौरिया द्वारा सदर प्रमुख पर लगाये गये झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की है. शनिवार को पोड़ैयाहाट की प्रमुख अनीता सोरेन, मेहरमा प्रमुख शबनम देवी व महगामा प्रमुख शकीला खातून की मौजूदगी में प्रमुख कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें जुटे पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ द्वारा लगाये गये झूठे मुकदमे को वापस करने की मांग उपायुक्त से की है. जुटे पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि सभी प्रखंडों में प्रमुख व बीडीओ के सामंजस्य से पंचायत का विकास कार्य हो रहा है. लेकिन गोड्डा में बीडीओ मनमानी कर रही हैं. पंचायत अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि प्रखंड के बरखास्त रोजगार सेवक हरेराम रविदास को बेवजह कारणों से सेवा बरखास्त कर दिया गया है. जिसको लेकर प्रमुख ने बीडीओ से पूछताछ की. इस पर बीडीओ ने मामले को तूल देते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को झूठे मुकदमें में फंसा दिया. इस दौरान शेखर साह, सुनील यादव, सुधीर मंडल, सोहेल अहमद, अनीता देवी, अफजल व अब्दुर्रज्जाक आदि थे.
ओके::पंचायत प्रतिनिधियों ने गोड्डा बीडीओ पर मनमानी का आरोप लगाया
-उपायुक्त से की झूठा मुकदमा वापस करने की मांग-सदर प्रखंड कार्यालय में जुटे गोड्डा, पोड़ैयाहाट, महगामा व मेहरमा के प्रमुख -रोजगार सेवक हरेराम रविदास को बेवजह बरखास्त करने का भी आरोप लगायातसवीर: 09 जुटे पंचायत प्रतिनिधिप्रतिनिधि, गोड्डा पंचायत प्रतिनिधियों ने गोड्डा बीडीओ कंचन कुमारी भदौरिया द्वारा सदर प्रमुख पर लगाये गये झूठे मुकदमे को वापस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement