गोड्डा: इ नागरिक सर्विस प्लस सेवा के तहत प्रखंड व पंचायतों में बनने वाले आवश्यक सर्टिफिकेट को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीसी राजेश कुमार शर्मा व उपविकास आयुक्त रंजन चौधरी ने कार्यशाला का उदघाटन संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर डीसी श्री शर्मा ने कहा कि अब इ नागरिक सर्विस प्लस सेवाओं से नागरिकों का काम होगा. प्रखंड व पंचायतों को पहले ही इस सेवा से जोड़ा जा चुका है.बताया कि प्र्रज्ञा केंद्र पहले से ही इस क्षेत्र में काम कर रहा है.
कार्यशाला में जुटे बीडीओ, अंचलाधिकारी, कर्मचारी व पंचायत सेवकों से कहा कि अब पहले जैसा सिस्टम नहीं रहेगा. नागरिकों को सुविधा पहुंचाने के लिए सीधे आन लाइन आवेदन देकर कर्मी आम लोगों को लाभ पहुंचा सकेंगे. डीसी श्री शर्मा ने यह भी कहा कि एक जून से सभी प्रखंडों में सेवा दुरुस्त कर दी जायेगी. डीसी श्री शर्मा ने कर्मियों को कहा कि ऑन लाइन आवेदन देने के बाद आवेदन पत्र की जांच की जायेगी.
तब जा कर आवेदन पत्र का लाभ दिया जायेगा. बताया कि जांच पदाधिकारी ही अंतिम रूप से आवेदन का लाभ मुहैया करायेंगे. वहीं विषय वस्तु के संबंध में जानकारी देते हुए इ पंचायती राज विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर ने भी विस्तार से जानकारी दी. मौके पर बीडीओ पायल राज, कंचन कुमारी भदौरिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी.