गोड्डा: नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा निवासी सुशील कुमार का बायां हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. श्री कुमार का सरकंडा चौक पर हार्डवेयर की दुकान है. दुकान से प्लाइ बोर्ड निकालने के दौरान रैक पर चढ़ा शीशा का प्लेट बायें हाथ पर ही गिर गया.
नुकीली व तेज धार के कारण हाथ का आधा हिस्सा कट गया. आनन-फानन में सुशील को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉ डीके चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद सुशील कुमार को भागलपुर रेफर कर दिया.