गोड्डा : गणोश महोत्सव को लेकर सोमवार को शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. शहर के एक मात्र सरकंडा में ही गणोश उत्सव का आयोजन किया गया है. यहां प्रतिमा स्थापित कर गणपति की पूजा की गयी.
दो वर्षो से मनाया जा रहा उत्सव
पिछले दो वर्षो से शहर के सरकंडा चौंक स्थित मंदिर में गणोश पूजा की जा रही है. युवा समिति के सदस्य पूजा समारोह के आयोजन में पूरे तन–मन से जुटे हुए हैं. वहीं पुजारी पंचानंद व यजमान राजकिशोर ठाकुर के जिम्मे पूजा कार्य है.
पंडाल व आकर्षक लाइटिंग
समिति सदस्यों ने बताया कि मंदिर में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. करीब आठ हजार की लागत से गणोश जी की प्रतिमा स्थापित करायी गयी है. प्रतिमा के पैर के नीचे पांच चूहा बनाया गया. जिससे प्रतिमा का आकर्षण बढ़ गया है. इसके अलावा मंदिर परिसर के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है.
श्री ठाकुर ने बताया कि सोमवार की देर शाम पुजारी पंचानंद द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद भगवान गणोश का दर्शन को भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. उन्होंने बताया कि शहर सहित आसपास के दर्जनों गांव से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.
अध्यक्ष बने गुड्डू ठाकुर
पूजा संचालन के लिए पूजा समिति का गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर, उपाध्यक्ष राजकिशोर ठाकुर, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव राजकुमार, उपसचिव टिंकू कुमार के अलावा नीरज, छोटू, निरंजन, अनिल, रोहित आदि को शामिल किया गया है.