Advertisement
लाखों की संपत्ति जल कर राख
सदर प्रखंड के पचरूखी गांव के दुकान में लगी आग ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू अब तक पता नहीं चल सका आग लगने का कारण पीड़ित परिवार दाने-दाने का मोहताज गोड्डा : सदर प्रखंड के पचरूखी गांव के दक्षिण टोला के मो शराफत अंसारी के घर व दुकान में सोमवार […]
सदर प्रखंड के पचरूखी गांव के दुकान में लगी आग
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
अब तक पता नहीं चल सका आग लगने का कारण
पीड़ित परिवार दाने-दाने का मोहताज
गोड्डा : सदर प्रखंड के पचरूखी गांव के दक्षिण टोला के मो शराफत अंसारी के घर व दुकान में सोमवार रात अचानक आग लग गयी. घर से आग की लपटें उठते देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया.
देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने पास के चापानल के पानी से काफी मशक्कत से आग बुझाया. सूचना मिलने के बाद दमकल पहुंची ओर पानी का बौछार कर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया. हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता काफी नुकसान हो चुका था.
अगलगी में घर में रखा करीब चार से पांच टीन डालडा, तेल, साबुन, सर्फ, चावल, आटा, चीनी आदि सामान जल कर राख हो गया. वहीं दुकान के बक्से में रखी करीब एक लाख की नकदी जल कर राख हो गयी. जिसमें हजार-हजार के नोट के अलावा 500 के नोट और 100 रुपये के नोट जल कर राख हो गये. इस घटना में लाखों के संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. जनकारी के अनुसार मो शराफत अंसारी के चार लड़के हैं.
जिनमें मो करीम अंसारी, मो इसलाम अंसारी, मो अख्तर अंसारी तथा एकरामुल अंसारी सहित दो बहन के अलावा कुल 12 सदस्यीय परिवार है. सभी का भरण-पोषण मात्र एक दुकान से ही होता है. घटना के बाद मो शराफत अंसारी की पत्नी अफीदन बीबी का रो-रो कर बुरा हाल है.
अब तक नहीं मिला मुआवजा मुखिया ने ली जानकारी
घटना के 24 घंटे बीतने के बावजूद अब तक अंचल की ओर से किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिल पाया है. मुखिया फातिमा बीबी ने केवल पीड़ित परिवार की जानकारी लेने के बाद लेटर पैड पर सीओ के नाम पत्र लिखा है जिसमें आवश्यक मुआवजा देने का जिक्र किया है.
प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश सिंघैयडीह माल के किसान
गोड्डा : पथरगामा प्रखंड के गंगटा कला पंचायत के सिंघैयडीह माल के ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों ने डीसी से मुआवजे की मांग की हैं. प्रभावित किसानों ने बताया कि 30 मार्च को प्राकृतिक आपदा से किसानों को काफी क्षति हुई थी.
फसलों के साथ-साथ मकान को भी क्षति पहुंची. लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा मुआवजा का वितरण नहीं किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि मुआवजे के लिए चार अप्रैल को प्रखंड कार्यालय में क्षतिपूर्ति आवेदन जमा कराया गया.
पर आज तक लाभुकों को मुआवजा नहीं दिया गया. पहुंचे प्रभावित किसानों ने बताया कि गांव के सैकड़ों लाभुक लाभ से वंचित है. बिचौलियों द्वारा अतिरिक्त राशि लेकर मुआवजा दिलाने का लालच दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि फसल नुकसान होने के बाद दाने-दाने को मोहताज हैं. परिवार का भरन पोषण करने में भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने डीसी से जल्द से जल्द मुआवजे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement