-टोला में नहीं है सरकारी चापानल -ग्रामीणों को पेयजल की हो रही परेशानी-पानी के लिए दूसरे गांव पर निर्भर हैं ग्रामीण-डीसी से की पेयजल की व्यवस्था कराने की मांगतस्वीर: 19 जानकारी देते हरिजन टोला के ग्रामीणप्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड क्षेत्र के पथरगामा पंचायत अंतर्गत तुलसीकित्ता हरिजन टोला में एक भी सरकारी चापानल नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि हरिजन टोला के वार्ड नंबर एक में चापानल नहीं रहने के कारण टोला की महिलाओं को प्रतिदिन पानी की जुगाड़ के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है. टोला की कुल आबादी 150 है. महिलाओं ने बताया कि पानी लाते हैं तो खाना बनता है. अन्यथा पानी के अभाव में खाना तक भी नहीं बन पाता है. ग्रामीण श्याम कुमार दास, टींकू प्रसाद दास, पार्वती देवी, सुभद्रा देवी, योगेंद्र रविदास, मधुमाला देवी, अशोक दास, मीरा देवी आदि ने बताया कि पथरगामा चिहारो पहाड़ में बन रहे जलमीनार का पाइप लाइन भी हरिजन टोला तक नहीं बिछाया गया है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से पेयजल की व्यवस्था के लिए सरकारी चापानल व जलमीनार से टोला को पाइप लाइन के माध्यम से जोड़ने की मांग की है.
ओके::तुलसीकित्ता हरिजन टोला में पानी के लिए मचा हाहाकार
-टोला में नहीं है सरकारी चापानल -ग्रामीणों को पेयजल की हो रही परेशानी-पानी के लिए दूसरे गांव पर निर्भर हैं ग्रामीण-डीसी से की पेयजल की व्यवस्था कराने की मांगतस्वीर: 19 जानकारी देते हरिजन टोला के ग्रामीणप्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड क्षेत्र के पथरगामा पंचायत अंतर्गत तुलसीकित्ता हरिजन टोला में एक भी सरकारी चापानल नहीं है. ग्रामीणों ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement