-दो चिकित्सक के भरोसे ही चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-स्वास्थ्य केंद्र में है छह चिकित्सकों के पद-अब तक कुपोषण केंद्र में नहीं किया गया चिकित्सक का पदस्थापनतस्वीर: 14 पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीप्रतिनिधि, पथरगामापथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. यहां रोगियों को चिकित्सकों की कमी से जूझना पड़ रहा है. फिलहाल दो चिकित्सक डॉ पीएन दर्वे व डॉ कुमारी जयश्री के भरोसे ही सीएचसी का संचालन हो रहा है. जबकि सीएचसी में छह चिकित्सकों के पद रिक्त पड़े हैं. ड्रेसर व कम्पाउंडर का भी पद रिक्त है. सीएचसी में कुपोषण केंद्र 2014 में खोला गया है. लेकिन अब तक कुपोषण केंद्र में चिकित्सक का पदस्थापन ही नहीं किया गया है. सीएचसी में 30 बेड की सुविधा रोगियों को मिलनी चाहिए. लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य केंद्र में छह बेड ही उपलब्ध है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन हो रहा है. सीएचसी को दो एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है. लेकिन वर्तमान में रोगियों को एक ही एंबुलेंस की सुविधा मिल रही है. एक एंबुलेंस खराब पड़ा है. सीएचसी अंतर्गत कुल 29 उप स्वास्थ्य केंद्र में भी आधारभूत संरचना का अभाव है.——————————सीएचसी में चिकित्सक, ड्रेसर, कम्पाउंडर की कमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग को पत्राचार किया गया है.-डॉ पीएन दर्वे, चिकित्सा प्रभारी, पथरगामा.
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी
-दो चिकित्सक के भरोसे ही चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-स्वास्थ्य केंद्र में है छह चिकित्सकों के पद-अब तक कुपोषण केंद्र में नहीं किया गया चिकित्सक का पदस्थापनतस्वीर: 14 पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीप्रतिनिधि, पथरगामापथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. यहां रोगियों को चिकित्सकों की कमी से जूझना पड़ रहा है. फिलहाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement