Advertisement
स्कूली वाहन पलटा 16 बच्चे हुए घायल
ठाकुरगंगटी : बोआरीजोर मिर्जाचौकी मुख्य मार्ग पर बुधवाचक के पास गुरुवार को स्कूली वाहन पलटने से उसमें सवार 16 स्कूली बच्चे घायल हो गये हैं. यह वाहन बच्चों को लेकर साहिबगंज मंडरो स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस वाहन में करीब 30 की संख्या में छोटे-छोटे बच्चे सवार थे. […]
ठाकुरगंगटी : बोआरीजोर मिर्जाचौकी मुख्य मार्ग पर बुधवाचक के पास गुरुवार को स्कूली वाहन पलटने से उसमें सवार 16 स्कूली बच्चे घायल हो गये हैं. यह वाहन बच्चों को लेकर साहिबगंज मंडरो स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस वाहन में करीब 30 की संख्या में छोटे-छोटे बच्चे सवार थे.
अधिकांश बच्चे प्रखंड के बनियाडीह, रूंजी, चजोरा के हैं. दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. बच्चों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. लेकिन अधिकांश बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया है. कुछ बच्चों का इलाज ठाकुरगंगटी रेफरल अस्पताल में ही किया जा रहा है.
तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण
स्थल के आस पास के लोगों का कहना था कि बच्चो को लेकर उक्त मैजिक वाहन तेज रफ्तार से जा रही थी. इसी कारण अनियंत्रित होकर वह पुल के नीचे जा गिरा.
कई बच्चे भागलपुर रेफर किये गये
दुर्घटना में घायल शाहिदी अफरीदी, निगाह परवीन, प्रशांत कुमार, मनीषा कुमारी, काजल कुमारी, रमेश कुमार, अंशु कुमार को इलाज के लिये भागलपुर के मायागंज भेजा गया है. वहीं मो इजाज, पंचांग कुमार, आदित्य आर्य, नीतीश कुमार, माया कुमारी, आदि का इलाज ठाकुरगंगटी के रेफरल अस्पताल में ही किया गया है.
अक्सर स्कूली वाहनों में बच्चों को क्षमता से अधिक लोड कर लिया जाता है. गुरुवार को भी जिस वाहन की दुर्घटना हुई उसमें क्षमता से अधिक बच्चे लोड किये गये थे. जब विद्यालय के प्राचार्य मो जफर इकबाल से इस बारे में पूछा गया तो कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
वाहन को जब्त कर लिया गया है. वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
– सुधीर प्रसाद, थाना प्रभारी
जिले में निजी विद्यालय की मनमानी चरम पर है. निजी विद्यालय बच्चों को ठूंसकर विद्यालय ले जाते हैं. न तो स्कूलों में अभिभावको की कोई कमेटी है और न ही संचालन बोर्ड. लापरवाह विद्यालयों पर नकेल कसे जाने की जरूरत है.
-अशोक कुमार महतो, मुखिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement