-अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए 21 अप्रैल को साइकिल रैली 22 को मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी -विद्यालय स्तर पर अभियान की सफलता को लेकर साफ-सफाई एवं सजावट का निर्देश तसवीर- संवाददाता, गोड्डास्थानीय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को स्कूल चलें, चलायें अभियान को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीइओ महीप सिंह ने की. बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आये बीइइओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सर्व शिक्षा कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे. डीइओ श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक दिन होने वाले कार्यक्रम का अनुश्रवण व प्रतिवेदन के लिए प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण कार्यालय का गठन किया गया है. आयोजन व गतिविधि से संबंधित प्रतिवेदन दिन के चार बजे तक जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए 21 अप्रैल को साइकिल रैली, 22 को मोटरसाइकिल रैली, विद्यालय स्तर पर अभियान की सफलता को लेकर साफ-सफाई एवं सजावट का निर्देश दिया. वहीं संपर्क अभियान चला कर घर-घर से बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने का निर्देश दिया. इस दौरान एडीपीओ संजय कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शंभु दत मिश्रा, सिद्धार्थ कुमार आदि उपस्थित थे.
ओके::फ्लैग-विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर डीइओ ने की बैठक
-अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए 21 अप्रैल को साइकिल रैली 22 को मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी -विद्यालय स्तर पर अभियान की सफलता को लेकर साफ-सफाई एवं सजावट का निर्देश तसवीर- संवाददाता, गोड्डास्थानीय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को स्कूल चलें, चलायें अभियान को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीइओ महीप सिंह ने की. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement