पोड़ैयाहाट : री एडमिशन के नाम पर माउंट एसीसी स्कूल प्रबंधन द्वारा राशि वसूलने के खिलाफ अभिभावकों ने डीसी राजेश कुमार शर्मा को आवेदन दिया. शिकायत पर उपायुक्त राजेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को डीएसइ कमला सिंह को जांच का निर्देश दिया. शुक्रवार को डीएसइ कमला सिंह जांच को माउंट एसीसी स्कूल पहुंचे.
जांच के दौरान डीएसइ ने प्राचार्य से आवश्यक पूछताछ की. बाद में डीएसइ श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया कि स्कू ल प्रबंधन ने अभिभावकों से बहुत अधिक राशि वसूली है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन को आरटीइ का पालन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही एनुअल फीस का एडजेस्टमेंट, ट्यूशन फी में कमी, विद्यालय में पोशाक, किताब, जूता-मौजा की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.
अभिभावक अनुपम प्रकाश, संतोष कुमार, त्रिवेणी यादव, पंकज भारती सहित कई अभिभावकों ने दिये आवेदन में स्कूल में आरटीइ के तहत 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का नामांकन नहीं लिए जाने व प्रत्येक वर्ष फीस वसूली व री एडमिशन के मामले की शिकायत की गयी थी.