गोड्डा : पोड़ैयाहाट के अमड़ाकनौली गांव में अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस अब तक विफल साबित हुई है. हालांकि अपहरणकर्ताओं की धर पकड़ के लिए पुलिस बिहार में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि पोड़ैयाहाट के अमड़ा कनौली गांव के प्रतापपुर हाट से आशा देवी की दसवीं क्लास की पुत्री का अपहरण कर लिया था.
अपहरणकर्ता सफे द रंग की बोलेरो पर सवार थे. अपहरणकर्ताओं ने अपह्ृता के माता-पिता से दस हजार रुपये नकद की भी मांग की थी पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. मामले को लेकर मां आशा देवी ने पोड़ैयाहाट में फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस कर रही है कैंप
आरोपितों की धर पकड़ के लिए पुलिस बिहार में छापेमारी कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपितों ने बिहार के समस्तीपुर में अपना ठिकाना बनाया है. कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस आरोपितों को पकड़ने की फिराक में है. इस दिशा में बिहार की पुलिस की भी मदद ली जा रही है.