Advertisement
शिक्षक हर हाल में करायें स्कूल में बच्चों का ठहराव
विद्यालय चलें,चलायें अभियान की प्रखंड़ों में हुई शुरुआत, बीइइओ ने कहा गोड्डा : मुख्यमंत्री रघुवर सरकार के निर्देश पर गोड्डा जिले के विभिन्न प्रखंड़ों में विद्यालय चलें, चलायें अभियान की शुरुवात बुधवार से हो गयी है. सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत मनरेगा भवन में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का उदघाटन प्रखंड प्रमुख रफायल सोरेन, जिला परिषद सदस्या सुरजी […]
विद्यालय चलें,चलायें अभियान की प्रखंड़ों में हुई शुरुआत, बीइइओ ने कहा
गोड्डा : मुख्यमंत्री रघुवर सरकार के निर्देश पर गोड्डा जिले के विभिन्न प्रखंड़ों में विद्यालय चलें, चलायें अभियान की शुरुवात बुधवार से हो गयी है. सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत मनरेगा भवन में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का उदघाटन प्रखंड प्रमुख रफायल सोरेन, जिला परिषद सदस्या सुरजी पहाड़िन व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधि, संकूल साधन सेवी, संस्था से जुड़े व्यक्ति व शिक्षकों ने भाग लिया.
बच्चों को स्कूल लाने का प्रयास
बीइइओ श्री पाल ने कहा कि सुंदरपहाड़ी में विद्यालय चलें, चलायें अभियान काफी अहम है. विद्यालय में बच्चें नहीं है. शिक्षा के लिए कार्यशाला हो रही है. सौभाग्य की बात है. एक उद्देश्य के लिए सभी लगे है. लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकल रहा है. विद्यालय से बच्चों का पलायन लगातार जारी है. खासतौर पर सुंदरपहाड़ी के स्कूलों में बच्चों का ठहराव नहीं हो रहा है. बच्चों को स्कूल लाने का प्रयास किया जा रहा है. पहली से आठवीं कक्षा पार करने के बाद विद्यालय से बच्चे बाहर हो जातें है. अभियान के तहत छूटे बच्चों को विद्यालय में लाना है और ठहराव हर हाल में सुनिश्चित कराना है.
अभिभावकों को करें जागरूक
श्री पाल ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को पहुंचाने के लिए सुदूर क्षेत्रों में अभिभावकों को जागरूक करना होगा. विद्यालय प्रबंधन समिति में 16 सदस्य व एक पंचायत प्रतनिधि होते है. उन्हें कर्तव्य व दायित्व का निर्वाहन करना होगा. साथ ही माता समिति, बाल सांसद के मंत्री के अलावा गांव के सभी लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने की जिम्मवारी लेनी होगी.
बच्चे पढ़ते हैं प्राइवेट स्कूल में, नाम चढ़ा हुआ है सरकारी स्कूल में
श्री पाल ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में सुंदरपहाड़ी के बच्चे पढ़ाई करते है, लेकिन वैसे बच्चों का नाम सरकारी स्कूलों में चढ़ा हुआ है. बच्चों का सही आंकड़ा नहीं मिल रहा है. बच्चों के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. अध्यक्ष व सचिव सचेत हो जायें. वैसे अध्यक्ष व सचिव पर एफआइआर दर्ज होसकती है.
विद्यालय प्रबंधन समिति जिम्मेवार बनें
श्री पाल ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षकों के आपसी विवाद बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. प्रबंधन समिति व शिक्षक जिम्मेवार बनें.
16 को संकूल स्तर पर व 17 को विद्यालय स्तर पर चलेगा अभियान
बताया कि विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत 16 अप्रैल को संकूल स्तर पर व 17 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर कार्यशाला का आयोजन होगा. कार्यशाला में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सचिव, माता समिति की संयोजिका व स्कूल अंतर्गत अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य है. जबकि एक मई से प्रयास कार्यक्रम के तहत बच्चों का स्कूल में ठहराव करना है. शिक्षकों को पूरी जिम्मेवारी के साथ काम करना होगा. साथ ही अभिभावकों को भी शिक्षक जागरूक करने का कार्य करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement