Advertisement
विभिन्न विभागों से राशि डायवर्ट कर दिया जा रहा मुआवजा
डीसी राजेश कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता की, कहा गोड्डा : डीसी राजेश कुमार शर्मा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की. इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि लोगों के बीच मुआवजा की राशि को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं. श्री शर्मा ने कहा कि जिले के तीन प्रखंडों में […]
डीसी राजेश कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता की, कहा
गोड्डा : डीसी राजेश कुमार शर्मा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की. इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि लोगों के बीच मुआवजा की राशि को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं.
श्री शर्मा ने कहा कि जिले के तीन प्रखंडों में गोड्डा, पथरगामा तथा बसंतराय से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अब तक 1100 लोगों का चेक तैयार किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से अब तक 62 लाख रुपये की राशि बांटी जा चुकी है. राशि की व्यवस्था विभिन्न विभागों के फंड को डायवर्ट कर किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन से अब तक राशि प्राप्त नहीं हो पायी है. इस दौरान डीसी श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार आपदा प्रबंधन से प्राप्त प्रावधानों के तहत मुआवजा दिया जा रहा है. वार्ता के दौरान डीडीसी पवन कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम मौजूद थे.
मुआवजा इस प्रकार
पक्का मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त : 70 हजार
क्षतिग्रस्त-12600
आंशिक क्षतिग्रस्त-3800
कच्च मकान पूर्ण क्षति पर -17600
गंभीर क्षति पर 3800
आंशिक क्षति पर -2300
झोपड़ी क्षतिग्रस्त होने पर -तीन हजार
पशुओं की हानी पर
गाय, भैंस के लिए- 16400
बैल के लिए -15000
बछड़ा-10 हजार
बकरी व भेंड़ – 1650
मुरगी, कबूतर- 37 रुपये
मुरगी, कबूतर अधिकतम मरने पर मात्र-400 रुपये
फसल की बरबादी प्रति हेक्टेयर
सिंचित खेत के लिए -9000
असिंचित खेत के लिए- 4500 रुपये
बंटायी वाली जमीन मालिक दोनों के मामले की रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे.
सरकार ही मामले पर निर्णय ले सकती है कि बटायीदार जमीन के मालिक को कितनी राशि मिले.
ओला वृष्टि से सप्ताह भर अस्पताल में इलाजरत लोगों को -3100 रुपये
सप्ताह से ज्यादा भरती लोगों को 9300 की राशि मुआवजे के तौर पर दिया जायेगा.
आम के फसल की क्षति के लिए प्राप्त प्रावधानों में प्रति हेक्टेयर -12000
न्यूनतम एक पेड़ की क्षति पर 1500 रुपये
एक से ज्यादा पेड़ का नुकसान होता है तो मात्र 1500 रुपये ही मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement