Advertisement
तूफान पीड़ितों ने किया गोड्डा-महेशपुर मार्ग जाम
गोड्डा : जिला मुख्यालय में ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दो अलग-अलग स्थानों को जाम कर दिया था. मछिया सिमरडा पंचायत के ग्रामीणों ने गोड्डा-महेशपुर पथ को जाम कर दिया तो वहीं दोमुही के पास गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया. आक्रोशित तूफान पीड़ित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली मुहैया कराने व […]
गोड्डा : जिला मुख्यालय में ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दो अलग-अलग स्थानों को जाम कर दिया था. मछिया सिमरडा पंचायत के ग्रामीणों ने गोड्डा-महेशपुर पथ को जाम कर दिया तो वहीं दोमुही के पास गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया. आक्रोशित तूफान पीड़ित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली मुहैया कराने व मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम स्थल पर पहुंचे पदाधिकारियों ने बाद में जुटे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया.
ओला वृष्टि में हुआ है सैकड़ों बीघे में फसल तबाह : ग्रामीणों का कहना था कि गांव में सैकड़ों बीघे की फसल ओला वृष्टि से तबाह-बरबाद हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया सहित पंचायत के कर्मचारियों ने अब तक नष्ट व बरबाद हुए फसलों को लेकर सुधि नहीं ली. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से ग्रामीण आवेदन लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन हमारी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. वहीं दोमुही चौक के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षेत्र में सुचारु रूप से बिजली व्यवस्था बहाल कराने व मुआवजे की मांग को लेकर गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस कारण सड़क पर दर्जनों वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यात्राी जाम से बेहाल दिखे. सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी दिवाकर प्रसाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
डीसी के समझाने पर माने ग्रामीण
ललमटिया जाने के क्रम में डीसी राजेश कुमार शर्मा भी जाम में फंस रहे. हालांकि डीसी श्री शर्मा के समझाने पर ग्रामीण जाम हटाने पर राजी हुए. इस दौरान डीसी करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहे. डीसी श्री शर्मा ने सभी किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement