Advertisement
युवक की हालत गंभीर, रेफर
पोड़ैयाहाट में अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार पर की अंधाधुंध फायरिंग पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कस्तूरी मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली चला कर बाइक सवार शंभु मुमरू को घायल कर दिया. सरैयाहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला शंभु मुमरू देर शाम सरैयाहाट से पोड़ैयाहाट लौट रहा था. […]
पोड़ैयाहाट में अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार पर की अंधाधुंध फायरिंग
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कस्तूरी मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली चला कर बाइक सवार शंभु मुमरू को घायल कर दिया. सरैयाहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला शंभु मुमरू देर शाम सरैयाहाट से पोड़ैयाहाट लौट रहा था. कस्तूरी मोड़ के पास पूर्व से घात लगाये हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर शंभु को घायल कर दिया.
थाना प्रभारी राम दुलार मुंडा ने बताया कि शंभु मुमरू के पेट में दो गोली लगी है.थाना प्रभारी राम दुलार मुंडा ने बताया कि शंभु मुमरू सरैयाहाट से मोटरसाइकिल से पोड़ैयाहाट आ रहा था. कस्तूरी मोड़ पर पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. जिसमें दो गोली शंभु के पेट के दाहिनी तरफ लगी.
गोली लगते हीं शंभु मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया. शंभु को घायल अवस्था में देख कर अपराधी फरार हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी रामदुलार मुंडा घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भरती कराया. मोटरसाइकिल को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है. घायल शंभु की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे देवघर रेफर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement