पोड़ैयाहाट. प्रखंड के पसई पंचायत के पसई गांव में पोखर निर्माण में अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने दिये आवेदन में बताया कि पसई गांव के दाग नंबर 1141 में लघु सिंचाई प्रमंडल गोड्डा द्वारा पोखर निर्माण कार्य किया जा रहा है. कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड नहीं लगाया गया है. कार्य स्थल पर विभाग के अभियंता भी नहीं रहते हैं. कार्य के गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठ खड़ा हुआ है. बताया कि पूर्व से ही पोखर आठ फीट खोदा हुआ है. खोदे हुए पोखर में निर्माण कार्य शुरू किया गया है. ग्रामीणों को प्राक्कलन की कोई जानकारी नहीं दी गयी है. ग्रामीणों ने सरकारी राशि का दुरुपयोग की जांच की मांग की है. —————————-” पोखर की गहराई के हिसाब से औसत निकाल कर प्राक्कलन बनाया गया है. योजना स्थल पर जल्द ही बोर्ड लगाया जायेगा. कार्य में गड़बड़ी नहीं है.”-मिथलेश मंडल, जेई लघु सिंचाई प्रमंडल, गोड्डा.
पोखर निर्माण कार्य में अनियमितता, उपायुक्त से की जांच की मांग
पोड़ैयाहाट. प्रखंड के पसई पंचायत के पसई गांव में पोखर निर्माण में अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने दिये आवेदन में बताया कि पसई गांव के दाग नंबर 1141 में लघु सिंचाई प्रमंडल गोड्डा द्वारा पोखर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement