20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों को अवसर दे बैंक

गोड्डा : राज्य खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष जयनंदु ने कहा कि राज्य में छोटे–छोटे उद्यमियों को रोजगार देने की आवश्यकता है. छोटे कारीगर व उद्यमी से ही देश व राज्य का विकास संभव है. बड़े ऋणधारी में कुछ माफिया होते हैं. श्री जयनंदु सोमवार को नगर भवन में आयोजित जागरूकता शिविर में बोल रहे थे. […]

गोड्डा : राज्य खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष जयनंदु ने कहा कि राज्य में छोटेछोटे उद्यमियों को रोजगार देने की आवश्यकता है. छोटे कारीगर उद्यमी से ही देश राज्य का विकास संभव है. बड़े ऋणधारी में कुछ माफिया होते हैं.

श्री जयनंदु सोमवार को नगर भवन में आयोजित जागरूकता शिविर में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बैंकों की ओर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा लोन लेकर लोग व्यवसाय कर अपना विकास करें. कहा : देश में बड़े पूंजीपति के सामने छोटे उद्यमी पिछड़ते जा रहे हैं. गरीब स्वाभिमान से जीने का अवसर चाहते हैं. उनकी लुटने की कोई मंशा नहीं होती है. उनको ऊपर उठाने की जरूरत है.

गोड्डा संपन्न जिला है. पूंजी के कमी के कारण यहां की पहचान मिट रही है. कहा : संताल परगना में छोटेछोटे उद्यम लगाकर ही विकास किया जा सकता है. उपायुक्त जिला उद्योग विभाग के प्रबंधक से कहा कि कारीगरों को जीवित रख कर ही उद्योग को बढ़ावा दिया जा सकता है.

जिले में विकास के पर्याप्त अवसर

श्री जयनंदु ने कहा कि जिले में विकास के पर्याप्त अवसर हैं. पिछले वर्ष भी जिला स्तर पर लोन देकर लोगों को लाभान्वित किया गया है. यदि छोटे स्तर पर कुम्हार कैटरिंग आदि व्यवसाय करनेवाले लोगों को ऋण देकर मदद की जाती है, तो जिले का विकास होगा.

खादी ग्रामोद्योग के विस्तार को लेकर देवघर में डिविजनल ऑफिस खोले जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि इससे सीधे तौर पर संताल परगना देश की राजधानी से जुड़ जायेगा.

लक्ष्य को प्राप्त करने पर जोर

डीसी के रविकुमार ने बैंकों को लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि निर्धारित लाभुकों को सही समय पर लोन देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा सकता है. मौके पर जिला उद्योग विभाग के प्रबंधक तिग्गा, एसबीआइ के समन्वयक एसडी मेहरा अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक समन्वयक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें