27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

00000निजी विद्यालयों में पुस्तक के साथ ड्रेस भी उंची कीमत पर करायी जा रही है उपलब्ध// खरीददारी के लिये भी बाध्य

तसवीर-31 एवं 32 में पुस्तक तथाड्रेस लेने के लिये भीड संवाददाता गोड्डा:गोड्डा के निजी शिक्षक संस्थानों में पढने वाले बच्चों को इस सत्र कके लिये किताबों के साथड्रेस भी लेने के लिये अभिभावकों को बाध्य किया जा रहा है. स्थानीय संत थामस स्कूल में ही गत वर्ष की तुलना में करीब पांच प्रतिशत से अधिक […]

तसवीर-31 एवं 32 में पुस्तक तथाड्रेस लेने के लिये भीड संवाददाता गोड्डा:गोड्डा के निजी शिक्षक संस्थानों में पढने वाले बच्चों को इस सत्र कके लिये किताबों के साथड्रेस भी लेने के लिये अभिभावकों को बाध्य किया जा रहा है. स्थानीय संत थामस स्कूल में ही गत वर्ष की तुलना में करीब पांच प्रतिशत से अधिक राशि की बढोतरी पुस्तक के साथ रेपर , जिल्द , स्टीकर , बेच , बेल्ट ,आई कड्र एवं अब पहने के लियेड्रेस भी स्कूल की ओर से ही बेचा जा रहा है.यहां तक कि प्रति बच्चा पांच से सात सौ रूपया एकड्रेस की कीमत के रूप में वसूली जा रही है. स्कूल द्वारा नये नये किताबों की सूची गत वर्ष की तुलना में स्कूल द्वारा इस वर्ष सूची में सामिल कर नये किताबों को शामिल किया गया है.सभी कक्षा की किताबें एक सिरे से बदल दी गयी है.जबकि किताब को स्थानीय दुकानदार द्वारा छदम दुकान दर्शाक र अभिभावकों को उपलब्ध करायी जा रही है. किताब ेको बेचने वाले दुकानदार द्वारा दी जा रही रसीद में जिस दुकान का नाम दिखाया जा रहा है , पते के मुताबिक उक्त स्थानों पर नहीं है. मामले को लेकर अभिभावकों में रोष मामले को लेकर कई अभिभावकों में रोष है. डीसी को लिखित शिकायत करते हुये कारवायी की भी मांग की गयी है. ”रांची में हंु ,इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. आवश्यक कारवायी की जाऐगी ”-राजेश कुमार शर्मा , डीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें