23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपं उपाध्यक्ष चुनाव आज, तैयारी पूरी

गोड्डा : नगर निकाय चुनाव के उपाध्यक्ष पद का चुनाव मंगलवार को होगा. जिला निर्वाचन व जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, समाहरणालय के सभागार में उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा. डीसी के रवि कुमार के निर्देश पर उपनिर्वाची पदाधिकारी केडी रजक, निर्वाची पदाधिकारी सह […]

गोड्डा : नगर निकाय चुनाव के उपाध्यक्ष पद का चुनाव मंगलवार को होगा. जिला निर्वाचन व जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, समाहरणालय के सभागार में उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा.

डीसी के रवि कुमार के निर्देश पर उपनिर्वाची पदाधिकारी केडी रजक, निर्वाची पदाधिकारी सह एसी को चुनाव कराने का दायित्व दिया गया है.

सभी वार्ड पार्षद लेंगे शपथ

चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी वार्ड पार्षदों को शपथ दिलायी जायेगी. इसके बाद उपाध्यक्ष पद के दावेदार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. एक घंटे में सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

संभावित उम्मीदवारों की धड़कनें तेज

नगर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है. सूत्रों की मानें तो दो या तीन प्रत्याशी उपाध्यक्ष पद के लिए ताल ठोकेगें. इसमें मुकेश भगत, मो आलम, बेणु चौबे आदि का नाम सामने आ रहा है.

40 अभ्यर्थियों ने सौंपा ब्योरा

समाहरणालय परिसर में सोमवार दोपहर तक नगर पंचायत में खड़े हुए उम्मीदवारों द्वारा व्यय का ब्योरा देने का सिलसिला जारी रहा. व्यय लेखा कोषांग पदाधिकारी मदन मोहन मिश्र ने बताया कि दोपहर तक 40 उम्मीदवारों द्वारा अंतिम रूप से व्यय लेखा पंजी जमा कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें