प्रतिनिधि, पथरगामापथरगामा थाना क्षेत्र के पथरगामा -महगामा मुख्य मार्ग पर सुंदरनदी के किनारे बगीचा के पास मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे अशोक मेहतर पर अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू से वार कर घायल कर दिया है. श्री मेहतर के शीर में चार स्थानों पर चाकू से वार कर जान से मारने का प्रयास किया गया. घायल अवस्था में श्री मेहतर दौड़ कर पथरगामा अस्पताल में इलाज के लिये भरती हुआ. घटना क ी जानकारी देते हुए श्री मेहतर ने बताया कि शाम के वक्त दाढ़ी घाट से हाट कर साइकि ल से अपने घर पथरगामा शांति नगर हडि़याठी टोला लौट रहा दौरान बगीचा के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा रोकते हुये चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. शरीर के पेट, पीठ, छाती व हाथ को घायल कर दिया. साइकिल से गिरने के बाद भागकर सीधे पथरगामा अस्पताल में आकर अपनी जान बचायी. इस दौरान अस्पताल में अशोक मेहतर की चिकित्सा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीएन दर्वे द्वारा कर गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दौरान पथरगामा थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद बयान लेते हुए अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.————————————-तसवीर-41घायल अशोक मेहतर का इलाज करते चिकित्सक.
BREAKING NEWS
पथरगामा में देर शाम चाकू बाजी की घटना में व्यक्ति घायल //इलाज के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
प्रतिनिधि, पथरगामापथरगामा थाना क्षेत्र के पथरगामा -महगामा मुख्य मार्ग पर सुंदरनदी के किनारे बगीचा के पास मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे अशोक मेहतर पर अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू से वार कर घायल कर दिया है. श्री मेहतर के शीर में चार स्थानों पर चाकू से वार कर जान से मारने का प्रयास किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement