25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्याय के खिलाफ चलें हम

अन्याय के खिलाफ चलें हम गोड्डा : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गोड्डा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर न्याय यात्रा शुरू की. यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने कहा कि इस देश व राज्य में अन्याय हो रहा है. इसलिए हमारी पार्टी ने तय किया है कि […]

अन्याय के खिलाफ चलें हम
गोड्डा : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गोड्डा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर न्याय यात्रा शुरू की. यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने कहा कि इस देश व राज्य में अन्याय हो रहा है. इसलिए हमारी पार्टी ने तय किया है कि झारखंड की जनता को न्याय दिलाना है. पिछले दिनों झारखंड विकास मोरचा के छह विधायकों को भाजपा ने अपने दल में शामिल कर लिया है. यह खुल्लमखुल्ला संविधान का उल्लंघन है.
संविधान में अलग से 1985 में दसवीं अनुसूची जोड़ा गया है, ताकि कोई भी राजनीतिक पार्टी विधायकों की खरीद फरोख्त नहीं कर सके. वर्ष 2003 में दल-बदल कानून का और सख्त कर दिया गया. संविधान में स्पष्ट है कि पार्टी के विधायकों की बात छोड़ दीजिए अगर कोई निर्दलीय भी चुनाव जीतकर सदन में आते हैं
और जीतने के बाद किसी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते है तो उनकी सदस्यता समाप्त हो जाती है. ये छह विधायक झारखंड विकास मोरचा के सिंबल से विधायक बन करआये हैं. हम कहते हैं कि न्याय होना चाहिए.
त्याग-पत्र देकर जाते तो कुछ नहीं कहते
o्री मरांडी ने कहा : सरकार कहती है कि गरीबों व कमजोरों को न्याय मिलेगा. आज तो वही भगाने व उड़ाने में लगी है. मैं कहता हूं कि थोड़े देर के लिए शादीशुदा को किसी से प्रेम हो जाये तो हम रूढ़ीवादी नहीं है, लेकिन कम से कम तलाक (त्याग-पत्र) देकर तो जाते और शादी कर लेते मैं कुछ नहीं कहता. भाजपा में इतनी भी नैतिकता नहीं है, ये अन्याय नहीं है तो और क्या है.
नौजवानों को नहीं मिल रही नौकरी
श्री मरांडी ने कहा : प्रदेश में सरकार इन दिनों रोज घोषणा कर रही है कि हम लोगों की नियुक्ति करेंगे. एक लाख नौजावानों को नौकरी देंगे. लेकिन हालत क्या है. इस राज्य में जो नियुक्तियां हो रही है उसमें राज्य में पढ़ें और जन्में नौजवानों की नहीं हो रही है. वर्ष 2012 में सचिवालय में 575 सहायकों की नियुक्ति हुई. उसमें 71 प्रतिशत झारखंड के बाहर के लोगों को नौकरी मिली. श्री मरांडी ने कहा : झारखंड क्यों बना था, यहां के लोगों को सत्ता में भी हिस्सेदारी मिलेगी, लोगों को सरकारी सेवाओं में भी भागीदारी मिलेगी. अब दोनों जगह से स्थानीय लोग नदारद हैं. लातेहार में प्राथमिक शिक्षक की बहाली में अनारक्षित 50 पद में से मात्र सात झारखंड के लोगों को नौकरी मिली. झारखंड के पढ़े-लिखे उन नौजवानों के लिए हमने न्याय-यात्राा शुरू की है.
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान विरोधी
श्री मरांडी ने कहा: अभी केंद्र सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून पास कर दिया. यह आदिवासी, दलितों व किसानों के विरोध में है. किसानों के पास जो जमीन फसल योग्य है, सिंचित जमीन है. उसे अगर सरकार अधिग्रहण कर लेगी तो कृषक वर्ग क्या करेंगे. पहले ही 20-25 लाख लोग बेरोजगार हो चुके हैं. यात्राा में जेवीएम नेता अजीत कुमार महात्मा, सूर्यनारायण हांसदा, धनंजय यादव, दिलीप कुमार साह, वेणू चौबे, अमरेंद्र कुमार अमर, शशि कुमार, विकास सिंह, केपी महतो, अजय शर्मा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें