गोड्डा: शहर के चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित भारत-भारती पब्लिक स्कू ल में 15वें वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह व निदेशक प्राण किस्टो सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान निदेशक श्री सिंह द्वारा लिखित नाट्य प्रहसन दानवीर कर्ण पर छात्रों ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से मनीषा, किरण,मोनिका, सुप्रिया, सुशांति द्वारा किया गया. जबकि वेलकम सांग मुसकान, ब्यूटी, किरण, स्पीच गौरव सिंह ने दिया.
सफल छात्रों को मिला सम्मान वर्ष 2013 सीबीएसइ 10वीं में सफल होने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. नगर अध्यक्ष श्री सिंह द्वारा विद्यालय के छात्रा स्वाति सिंह, दीपेश राज, ऋतवीक ऋषि, वर्ष 2014 के 10वीं के सफल छात्र शुभम, वीर मणि, दीपिका बजाज के अलावा अनंत प्लस टू हाई स्कूल 12वीं विद्यालय छात्र प्रत्योत व शुभम राज व सिदो-कान्हू हाई स्कूल में वर्ष 2013-14 में रहे छात्र आकाश कुमार गुप्ता, मो असलम अंसारी, ऋतु , मो आसिफ, प्रियांशु कुमार झा, आरती कुमारी को पुरस्कृत किया गया.
ये थे उपस्थित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय सचिव शोभा कुमारी सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए वचन बद्धता दोहराते हुए आने वाले वर्षों में स्कूल को बेहतर करने की कामना की. दौरान भाजपा नेता राजेश झा, वार्ड पार्षद संजीव गुप्ता, शिक्षक संजीव कुमार सहाय, निरज कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.