बोआरीजोर : बोआरीजोर-ललमटिया मुख्य मार्ग में बसडीहा के पास चार घंटा तक सड़क जाम रहा. इसीएल का सड़क धंसने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में दर्जनों वाहन फंसी रही. ग्रामीणों ने बताया कि बोआरीजोर-ललमटिया मुख्य मार्ग पर लोहंडिया से बसडीहा तक आठ माह पूर्व इसीएल द्वारा मिट्टी मोरम व सड़क का निर्माण कराया गया था. सड़क धंसने के कारण रास्ता संकरा हो गया है. जिससे वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही है.
निजी जमीन से रास्ता नहीं दे रहे ग्रामीण
रास्ता संकरा होने से वाहन चालकों द्वारा निजी जमीन से वाहनोंका परिचालन किया जाने लगा. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहनों के परिचालन का विरोध किया. विरोध के बाद सभी चालक वाहन साइड लगा कर खड़े हो गये. इस घटना क्रम के बाद पूरे चार घंटा आवागमन बाधित रहा.
गड्ढा भर कर परिचालन कराया शुरू
जानकारी मिलने पर इसीएल के उप महाप्रबंधक एसए राव यादव,जीएम ओपी डीके नायक ने इसीएल के इंजीनियर एसके झा व बीएन झा को गड्ढा भर कर परिचालन शुरू कराने का निर्देश दिया गया. इंजीनियर ने चार घंटे तक मजदूरों को लगा कर मेटल व मिट्टी भर कर गड्ढा को दुरुस्त किया गया. इसके बाद परिचालन शुरू हो पाया.