13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्रुपद पंचायत के मुखिया समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

– मामला पक्का मकान वालों को इंदिरा आवास आवंटित करने का- जांच के बाद डीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाईप्रतिनिधि,पोड़ैयाहाटडीसी के निर्देश पर बीडीओं कु मार अभिषेक सिंह व जीपीएस हेमलाल पंडित की सूचना पर पोड़ैयाहाट प्रखंड के द्रुपद पंचायत के मुखिया समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बता दें कि वित्तीय […]

– मामला पक्का मकान वालों को इंदिरा आवास आवंटित करने का- जांच के बाद डीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाईप्रतिनिधि,पोड़ैयाहाटडीसी के निर्देश पर बीडीओं कु मार अभिषेक सिंह व जीपीएस हेमलाल पंडित की सूचना पर पोड़ैयाहाट प्रखंड के द्रुपद पंचायत के मुखिया समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बता दें कि वित्तीय 12 -13 एवं 11 -12 में तीन ऐसे व्यक्ति को मुखिया व पंचायत सेवक ने इंदिरा आवास आवंटित किया था जिसे पहले से ही पक्का का मकान था. जो नियम के विरूद्ध है.क्या है मामला द्रुपद पंचायत के ग्रामीणों द्वारा डीडीसी को लिखित शिकायत की गयी थी. आरोप था कि द्रुपद गांव के तीन लाभुकों में साहेब मंडल, सुरेश मंडल तथा विषु रविदास को इंदिरा आवास का लाभ मिला है. सरकारी मापदंडों में तीनों पहले से पक्का मकान वाला व धनी है. डीडीसी पवन कुमार को मिले आवेदन पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ को जांच का निर्देश दिया गया था. पिछले माह 19 जनवरी को बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह तथा जीपीएस हेमलाल पंडित ने जांच कर डीडीसी पवन कुमार को रिर्पोट सौंपी थी. जिसके आधार पर डीसी की अनुशंसा के बाद पंचायत मुखिया रामसंुदर मंडल, तत्कालिन पंचायत सेवक मोहर सोरेन व वर्तमान पंचायत सेवक गौरी शंकर चौधरी सहित तीनों लाभुकों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी राम दुलार मंुडा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिकी में इंदिरा आवास में अनियमितता, सरकारी राशि का गबन एवं दुरुपयोग करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें