महागामा. सोमवार को एनटीपीसी के मजदूरों द्वारा सेलो प्वाइंट पर रेलवे ट्रैक जाम करने से सरंभगा के समीप कोयला वाहक ट्रेन घंटों खड़ी रही. इस कारण आवागमन करने वाले ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी.
यहां तक की मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राओं को अपने-अपने परीक्षा केंद्र जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. घंटों कोयला वाहक ट्रेन के सरभंगा गांव के पास खड़े रहने से राहगीरों व ग्रामीणों को घंटों ट्रेन जाने के इंतजार में खड़ा रहना पड़ा. ग्रामीणों ने आक्र ोश व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार रेलवे ट्रैक जाम की समस्या बनी रहती है. इस तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एनटीपीसी को ओवर ब्रिज बनाना चाहिए.
जिससे ग्रामीणों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगा. वहीं छात्र-छात्राओं ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा देने जयनारायण उच्च विद्यालय महागामा जाना था. ट्रेन के खड़ा रहने से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने में परेशानी हुई. इस दौरान ग्रामीण अगस्त पंडित, मो इमरान, मो सलीम, मो असफाक, श्रवण कुमार, मो इलियास, मो जफीर , मो मंजूर, मो मिनसार, दुर्गा भगत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.