-कुल सात घंटे रहा जाम-इस दौरान इसीएल खदान से कोयला नहीं भेजा जा सका-एनटीपीसी के ठेकेदार के आश्वासन पर मजदूरों ने हटाया जामप्रतिनिधि, बोआरीजोरएनटीपीसी के मजदूरों ने चार माह से लंबित वेतन को लेकर सोमवार को इसीएल के सेलो प्वाइंट के रेलवे ट्रैक को सात घंटे तक जाम कर दिया. जाम के कारण सोमवार को इसीएल खदान से कोयला रैक भेजने में देरी हुई. मजदूर दयानंद पंडित के नेतृत्व में कुल 21 मजदूर मौके पर मौजूद थे. बताया कि चार माह से मजदूरों को भुगतान नहीं किया गया है. इस कारण मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कहा कि कई बार एनटीपीसी से बकाया मजदूरी की मांग की गयी. लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. विवश होकर रेलवे ट्रैक को जाम करना पड़ा. एनटीपीसी के ठेकेदार धनंजय सिंह ने रेलवे ट्रैक जाम कर रहे मजदूरों से वार्ता की. धनंजय सिंह ने मजदूरों से कहा कि दो मार्च को एनटीपीसी के एजीएम आयेंगे. उनके समक्ष मामला रखा जायेगा. ठेकेदार के आश्वासन के बाद मजदूरों ने जाम हटाया. वहीं मजदूरों की समस्या को लेकर जेवीएम नेता सूर्यनारायण हांसदा, जिप सदस्य नीलमणि मुर्मू, यूनियन नेता जे भोक्ता द्वारा भी पहल किया गया. नेताओं ने कहा कि यदि मजदूरों का दो मार्च तक बकाया भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर प्रदीप महतो, शमशेर अंसारी, शमीम अंसारी, मजबूल अंसारी, चौवन बास्की, मानसीन मरांडी, दिनेश सोरेन, सुशील पंडित, सुरेंद्र पंडित, निराज अंसारी, गंगाराम पंडित आदि मौजूद थे.——————————————————तस्वीर: 05 रेलवे ट्रैक जाम करते मजदूर, 06 मजदूरों से वार्ता करते ठेकेदार
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-लंबित वेतन को लेकर एनटीपीसी मजदूरों का फूटा गुस्सा
-कुल सात घंटे रहा जाम-इस दौरान इसीएल खदान से कोयला नहीं भेजा जा सका-एनटीपीसी के ठेकेदार के आश्वासन पर मजदूरों ने हटाया जामप्रतिनिधि, बोआरीजोरएनटीपीसी के मजदूरों ने चार माह से लंबित वेतन को लेकर सोमवार को इसीएल के सेलो प्वाइंट के रेलवे ट्रैक को सात घंटे तक जाम कर दिया. जाम के कारण सोमवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement