तस्वीर: 12 थाना प्रभारी पासकल टोप्पो के साथ गिरफ्तार युवक व पुलिस कर्मीमहागामा. रविवार को प्रेस वार्ता कर महगामा थाना प्रभारी पासकल टोप्पो ने इसीएल पदाधिकारियों को फोन से धमकी देने वाला व दो लाख की फिरौती मांगने वाला ललमटिया के डकैता गांव का मुकेश पंडित को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की. बताया कि महागामा व ललटिया थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर मुकेश पंडित को उसके घर से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जिस मोबाइल से मुकेश ने फोन कर धमकी दी गयी थी, उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मुकेश पंडित ललमटिया चौक पर पान का दुकान चलाता है. थाना प्रभारी ने बताया कि अधिक रुपया कमाने की लालच में मुके श पंडित द्वारा फर्जी सिम का इस्तेमाल कर इसीएल पदाधिकारियों को गत 12 फरवरी को फोन पर धमकी देकर दो लाख की फिरौती मांगी गयी थी. पैसा नहीं देने की स्थिति में जान से मारने की भी धमकी दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी श्री टोप्पो ने जानकारी में बताया कि वर्ष 2009 में थाना कांड संख्या 21/09 के सीमेंट व्यवसायी अपहरण कांड में मुकेश पंडित की संलिप्तता रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि फिरौती की धमकी देने के मामले में पुलिस मुकेश के सहयोगियों के बारे में उससे पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक महादेव यादव, एएसआइ त्रिपुरारी मिश्रा सहित पुलिस बल मौजूद थे.
BREAKING NEWS
इसीएल पदाधिकारी को धमकी देने वाला गिरफ्तार
तस्वीर: 12 थाना प्रभारी पासकल टोप्पो के साथ गिरफ्तार युवक व पुलिस कर्मीमहागामा. रविवार को प्रेस वार्ता कर महगामा थाना प्रभारी पासकल टोप्पो ने इसीएल पदाधिकारियों को फोन से धमकी देने वाला व दो लाख की फिरौती मांगने वाला ललमटिया के डकैता गांव का मुकेश पंडित को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की. बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement