-मुहल्ले की सड़क जर्जर-अब तक नहीं हो सका नाला का निर्माण-सड़क पर ही बहता है गंदा नाला का पानीप्रतिनिधि, गोड्डानगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 19 फसिया डंगाल मुहल्ले की मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं मुहल्ले में अब तक नाला का भी निर्माण नहीं कराया गया है. इस कारण दूषित पानी का बहाव सड़क पर ही होता है. इससे सड़क पर जल जमाव रहता है. लोगों को कीचड़मय रास्ते से होकर आवागमन करना पड़ रहा है. बावजूद सड़क के जीर्णोद्धार व नाला निर्माण के दिशा में प्रयास नहीं किया जा रहा है. इस बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के अंतर्गत फसिया डंगाल में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण फसिया डंगाल के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. नाला निर्माण के लिए समुचित राशि नहीं रहने के कारण नाला का निर्माण नहीं कराया जा सका है. फंसिया डंगाल में अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं. जिनका जीवन स्तर उठा कर मुख्य धारा से जोड़ना आवश्यक है. इसके लिए मैंने नगर विकास मंत्री झारखंड सरकार को पत्राचार कर नाला निर्माण के लिए एक करोड़ राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. ——————————–तस्वीर: 05 फसिया डंगाल की सड़क
BREAKING NEWS
ओके::फसिया डंगाल के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश
-मुहल्ले की सड़क जर्जर-अब तक नहीं हो सका नाला का निर्माण-सड़क पर ही बहता है गंदा नाला का पानीप्रतिनिधि, गोड्डानगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 19 फसिया डंगाल मुहल्ले की मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं मुहल्ले में अब तक नाला का भी निर्माण नहीं कराया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement