Advertisement
मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
गोड्डा : झारखंड विकास मोरचा के छह विधायकों को भाजपा खेमे में मिलाये जाने से नराज झाविमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. कारगिल चौक पर जुटे झाविमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विरोध में नारेबाजी की. इसके पहले झाविमो नेताओं ने समाहरणालय मुख्य द्वार पर काली […]
गोड्डा : झारखंड विकास मोरचा के छह विधायकों को भाजपा खेमे में मिलाये जाने से नराज झाविमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. कारगिल चौक पर जुटे झाविमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विरोध में नारेबाजी की.
इसके पहले झाविमो नेताओं ने समाहरणालय मुख्य द्वार पर काली पट्टी लगा कर विरोध-प्रदर्शन भी किया. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आहूत धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झाविमो नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार विधायकों की खरीद फरोख्त करने में लगी है.
बताया कि विधायकों की खरीद फरोख्त कर भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है. भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है. नेताओं ने कहा कि यह सब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के शह पर सारा खेल चल रहा है.
विधायकों की सदस्यता खत्म करने की राज्यपाल से मांग
झारखंड विकास मोरचा के कुल छह विधायकों की सदस्यता रद्द किये जाने की मांग झाविमो कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन के माध्यम से की है. कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष धनंजय यादव व शाहिद इकबाल ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा अपने पुराने ढंग में आ गयी है. राज्य में भाजपा नेताओं की नैतिकता खत्म हो चुकी है. सत्ता पाने के लिये यह पार्टी किसी भी हद तक जा सकती है. कार्यकर्ताओं ने झाविमो से भाजपा में गये विधायकों की सदस्यता खत्म किये जाने की मांग की है.
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवक्ता दिलीप साह ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, शाहिद इकबाल, अजय शर्मा, अब्दुल बहाव शम्स, वेणु चौबे, इकबाल अंसारी, मनमीत पोद्दार, मनोज यादव, संजीव चौधरी, नवल साह, शशि कुमार, चतुभरुज साह, विकास सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement