–शातिर अपराधियों को पकड़ने का दिया निर्देश–क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने पर बल दियाप्रतिनिधि, गोड्डा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने विभिन्न थानों में दर्ज अलग-अलग कांडों की समीक्षा की. उन्होंने जिले के अलग-अलग थानों में थाना दिवस पर मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. मौजूद इंस्पेक्टर व थानेदार को जमीन, मामूली झंझट आदि के निबटारे के लिए सप्ताह में एक दिन थाना दिवस का आयोजन कर विवाद का निबटारा करने का निर्देश दिया. साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र के बीडीओ, सीओ को भी थाना दिवस पर बुलाने को कहा. एसी श्री लिंडा ने कहा कि थाना दिवस पर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें. ताकि मामलों का निबटारा किया जा सके. क्षेत्र में शातिर अपराधियों पर नकेल कसने का भी निर्देश दिया. कहा कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गश्ती बढ़ाएं. वहीं मामले पर त्वरित कार्रवाई के लिए थाना में 24 घंटे ओडी ड्यूटी लगाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी हाल में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. किसी भी मामले की सूचना होने पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं लंबित कांडों के निष्पादन का भी निर्देश पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा बैठक में कही. वहीं पुलिस समन्वय समिति को मजबूत करने पर भी बल दिया. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अजीत कुमार मौजूद थे. ———————-तसवीर: 14 निर्देश देते एसपी व मौजूद डीएसपी,15 जुटे पुलिस पदाधिकारी
ओके::फ्लैग-अपराध गोष्ठी में एसपी ने कहा
–शातिर अपराधियों को पकड़ने का दिया निर्देश–क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने पर बल दियाप्रतिनिधि, गोड्डा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने विभिन्न थानों में दर्ज अलग-अलग कांडों की समीक्षा की. उन्होंने जिले के अलग-अलग थानों में थाना दिवस पर मामलों के निष्पादन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement