Advertisement
पोड़ैयाहाट : हादसे में एक मरा, 14 घायल
सभी यात्री बिहार के बांका जिले के पोड़ैयाहाट : थाना क्षेत्र के हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग में कमराडोल के पास अनियंत्रित सवारी वाहन के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गये. भागलपुर से देवघर जा रहा सवारी वाहन मोटरसाइकिल चालक को बचाने के क्रम में पलट गया. यात्री […]
सभी यात्री बिहार के बांका जिले के
पोड़ैयाहाट : थाना क्षेत्र के हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग में कमराडोल के पास अनियंत्रित सवारी वाहन के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गये. भागलपुर से देवघर जा रहा सवारी वाहन मोटरसाइकिल चालक को बचाने के क्रम में पलट गया. यात्री मंगल रविदास (55) की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी.
जबकि गंभीर रूप से प्रभा देवी, बिजली देवी, बिहारी दास को पोड़ैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया है.
पोड़ैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र में ही आंशिक रूप से घायल दस लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. सवारी वाहन पर सवार सभी यात्री बिहार के बांका जिला अंतर्गत धोरैया थाना क्षेत्र के अरहरिया गांव के रहने वाले बताये जाते हैं.
वाहन जब्त, चालक फरार
दुर्घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी रामदुलार मुंडा ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. थाना प्रभारी द्वारा सवारी वाहन संख्या जेएच4सी/7291 को जब्त कर लिया गया है. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया है. थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस द्वारा दुर्घटना में मारे गये मंगल रविदास का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
‘‘ वाहन को जब्त कर लिया गया है. अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.’’
-रामदुलार मुंडा, थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाट.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement