साथी संस्था ने किया कार्यक्रम का संचालनघरेलू शौचालय निर्माण की जानकारी दीप्रतिनिधि, गोड्डा स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रकल्प गोड्डा की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों के बीच उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. साथी संस्था की ओर से इस कार्यक्रम का संचालन किया गया. इस मौके पर प्रकल्प के आये प्रशिक्षकों ने पंचायत प्रतिनिधियों को निर्मल भारत अभियान व स्वच्छ भारत अभियान के तहत लागू किये गये प्रावधानों से अवगत कराया. प्रशिक्षकों द्वारा पंचायत में घरेलू शौचालय निर्माण के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों में प्रमुख नीलम देवी, उप प्रमुख सरस्वती देवी, मुखिया सरगुन महामरिक, परमानंद साह, जहां आरा बीबी सहित दर्जनों मुखिया प्रशिक्षण शिविर में शामिल थे. वहीं संस्था के सत्यप्रकाश, नरेंद्र कुमार झा, रोशन कुमार सहित अन्य थे………………………………………………………………………पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायीवहीं प्रशिक्षण को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की है. पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि एक ओर सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को हर हाल में पूरा करने में लगी है. वहीं विभाग लगातार योजना में मनमानी कर रहा है. पैरडीह पंचायत की मुखिया रीना देवी ने बताया कि छह माह बीत जाने के बाद भी निर्मल भारत अभियान के तहत पंचायत में बनाये गये 50 से ऊपर शौचालयों की आधी राशि भी नहीं दी गयी है. मुखिया ने बताया कि सदर प्रखंड के निपनिया व रानीडिह पंचायत में शौचालय की राशि मनमाने ढंग से विभाग द्वारा हस्तांतरित किया गया है. —————————————-तसवीर:30 प्रशिक्षण लेते पंचायत प्रतिनिधि, 31 विभाग के कारनामे की पोल खोलती पैरडी पंचायत की मुखिया
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-स्वच्छता भारत मिशन के तहत कार्याशाला का आयोजन
साथी संस्था ने किया कार्यक्रम का संचालनघरेलू शौचालय निर्माण की जानकारी दीप्रतिनिधि, गोड्डा स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रकल्प गोड्डा की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों के बीच उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. साथी संस्था की ओर से इस कार्यक्रम का संचालन किया गया. इस मौके पर प्रकल्प के आये प्रशिक्षकों ने पंचायत प्रतिनिधियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement