— राज्यपाल के नाम ज्ञापन बीडीओ को सौंपासंवाददाता, गोड्डा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में झामुमो ने सोमवार को सुंदरपहाड़ी प्रखंड में एक दिवसीय धरना दिया. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में झामुमो ने जोरदार प्रदर्शन कर अपने दम-खम का परिचय दिया. एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विनोद मुर्मू ने की. मुख्य अतिथि सह गोड्डा प्रत्याशी रहे राजेश मंडल ने कहा कि राज्य की अलग लड़ाई मंे मुख्य भूमिका निभाने वाली पार्टी का नाम झामुमो है. कहा, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश राज्य के लोगों के लिए काला कानून है. इसे हरगिज लागू होने नहीं दिया जायेगा. झामुमो इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन करेगा. गरीब आदिवासी किसान व राज्य के मूलवासी की जमीन पूंजीपतियों के हाथों में जाने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने मांग की कि सरकार इस कानून को अविलंब निरस्त करे. स्थानीयता को परिभाषित करे व मूलवासियों को सरकारी नौकरी में बहाल करे. इस दौरान जितेंद्र भगत, आलम अंसारी, कुरबान अंसारी, विनोद पहाडि़या, जहूर अंसारी, सुबल मंडल, बाबू राम हेंब्रम, जेम्स सोरेन, सुनील हांसदा, गफूर अंसारी, आशिष लाहा, मोनालाल हांसदा, सनीराम आदि शामिल थे. इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासियों ने मांदर तथा डुगडुगी बजा कर जोरदार प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. —————————- तसवीर-15 में प्रदर्शन करते राजेश मंडल, 16 मंे ज्ञापन सौंपते झामुमो
ओके::फ्लैग-भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में झामुमो का आंदोलन
— राज्यपाल के नाम ज्ञापन बीडीओ को सौंपासंवाददाता, गोड्डा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में झामुमो ने सोमवार को सुंदरपहाड़ी प्रखंड में एक दिवसीय धरना दिया. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में झामुमो ने जोरदार प्रदर्शन कर अपने दम-खम का परिचय दिया. एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विनोद मुर्मू ने की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement