Advertisement
पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
पंचायती राज : सकरी फूलवार पंचायत जोह रहा विकास की बांट राज्य में 32 वर्षो के बाद जब पंचायत चुनाव हुए तो लोगों में विकास की एक उम्मीद जगी. ग्रामीणों को लगा की अब सरकार गांव में होगी और विकास का खाका वे लोग अपने अनुसार तय कर पायेंगे. लेकिन चुनाव के चार साल बीतने […]
पंचायती राज : सकरी फूलवार पंचायत जोह रहा विकास की बांट
राज्य में 32 वर्षो के बाद जब पंचायत चुनाव हुए तो लोगों में विकास की एक उम्मीद जगी. ग्रामीणों को लगा की अब सरकार गांव में होगी और विकास का खाका वे लोग अपने अनुसार तय कर पायेंगे. लेकिन चुनाव के चार साल बीतने के बाद भी पंचायत में सरकार की परिकल्पना आधी-अधूरी दिख रही है.
मुखिया के पास सरकार ने 14 विभागों का जिम्मा दिया था. इससे पूर्व उनके पास पांच विभाग थे. जिसे राष्ट्रपति शासन में बढ़ा कर 14 कर दिया गया. इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य ग्रामीण विकास, पेयजल आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, सिंचाई, पशुपालन व मत्स्य पालन, समाज कल्याण जैसे ग्रामीणों से जुड़े महत्वपूर्ण विभाग शामिल है. लेकिन सरकार की उदासीनता से आज भी इन विभागों को पंचायत के जिम्मे पूरी तरह से नहीं किया गया है. इसका सीधा असर ग्राम सभा पर पड़ रहा है.
पोड़ैयाहाट : प्रखंड के सकरी फूलवार पंचायत में अब भी विकास की रोशनी नहीं पहुंची है. पंचायत में पेयजल की घोर किल्लत है. कहीं चापानल नहीं तो कहीं चापानल खराब पड़े हैं. पंचायत के कई गांवों में नाली व शौचालय का निर्माण भी नहीं हुआ है. पंचायत क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इस पंचायत में 5000 की आबादी है.पंचायत में सड़क की भी स्थिति जजर्र है. ग्रामीणों को आवागम में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत कई बार मुखिया व प्रखंड प्रशासन से गुहार लगायी गयी. लेकिन नतीजा सिफर रहा.
वहीं कई गांवों में अब तक नाली का निर्माण नहीं हुआ. इस कारण घरों का गंदा पानी सड़कों पर ही बहता है. इससे सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. गांव की बुजुर्गो को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है.पंचायत भवन में अब भी प्रज्ञा केंद्र विधिवत रूप से कार्य नहीं कर रहा है. प्रखंड मुख्यालय से ही सभी प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement