गोड्डा : गोड्डा ब्लॉक से सटे विवादित जमीन पर प्रशासन की ओर से धारा 144 लगाये जाने के बावजूद स्थानीय आदिवासियों ने डुगडुगी बजा कर घेराबंदी का काम शुरू कर दिया है.
इस करीब दस बीघा भू-खंड को प्रशासन रैयती जमीन को अधिग्रहण कर सरकारी जमीन बताया रहा जबकि संबंधित लोगों द्वारा जमाबंदी. नवंबर 2014 से जमीन पर अपना अधिकार दिखाते हुए गंगटा मौजा के बड़ो मुमरू के परिवार द्वारा खतियानी परचा भी दिखाया गया है. इस मामले में पुलिस व प्रशासन को बैंक फुट पर आना पड़ा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त जमीन पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी दिये जाने के बावजूद लगातार काम जारी है. ब्लॉक फील्ड पर पीलर भी ढाला जा रहा है. दो दिन पूर्व सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन बिना कुछ किये पुन: वापस आना पड़ा.