-वैज्ञानिक खेती से किसानों को मिलेगा लाभ : सुरेश तिर्की-आत्मा की ओर से कार्यक्रम का हुआ आयोजन प्रतिनिधि, गोड्डा कृषि मेला में प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से शनिवार को किसानों को एकीकृत कीट प्रबंधन की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का आयोजन आत्मा की ओर से किया गया था.कार्यक्रम में मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक सुरेश तिर्की व कृषि विज्ञान केंद्र से आये वैज्ञानिकों ने एकीकृत कीट प्रबंधन की जानकारी जिले के किसानों को दी. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को वैज्ञानिक खेती करने से लाभ होगा. बगैर वैज्ञानिक खेती के किसानों को अच्छी उपज प्राप्त नहीं हो सकती है. किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान मौजूद कृषि वैज्ञानिक डॉ सूर्यभूषण व राजपाल सिंह ने किसानों को कार्बेडाजिम नामक फफूंदी से उपचार के विषय में बताया. कहा कि किसान बीजोपचार कर ही खेतों में बीजों की बोआई का काम प्रारंभ करें. कहा कि बीजोपचार करने से बीजों में अंकुरण क ी शत प्रतिशत आशा होती है. वहीं खेती के लिए मिट्टी जांच कराने की जानकारी भी दी गयी. साथ ही खेतों में आवश्यकतानुसार खाद व चूना का प्रयोग करने, खेतों में जैविक कीटनाशी दवा का प्रयोग करने, चना फली में लगने वाले रोगों से निबटने की जानकारी भी प्रशिक्षण शिविर में किसानों को दी गयी. इस दौरान वीरेंद्र प्रताप वर्मा, राजीव रंजन, विश्वजीत कुमार, संतोष कुमार महतो, हिमांशु शेखर सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे. वहीं किसानों में माधव प्रसाद सिंह, कौशल किशोर, प्र ाद सिंह आदि मौजूद थे. ———————————————-तसवीर:01 में जानकारी देते कृषि वैज्ञानिक, दो में मौजूद प्रशिक्षण में बैठे जिले के किसान
BREAKING NEWS
ओके::कृषि प्रदर्शनी में किसानों का मिली एकीकृत कीट प्रबंधन की जानकारी
-वैज्ञानिक खेती से किसानों को मिलेगा लाभ : सुरेश तिर्की-आत्मा की ओर से कार्यक्रम का हुआ आयोजन प्रतिनिधि, गोड्डा कृषि मेला में प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से शनिवार को किसानों को एकीकृत कीट प्रबंधन की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का आयोजन आत्मा की ओर से किया गया था.कार्यक्रम में मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement