महागामा : महागामा के मोहनपुर मोड़ के पास चावल लदा ट्रक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर संख्या जेएच 17ई/7371 पर 100 बोरा चावल लाद कर ललमटिया से भलगोडा रतनपुर गांव ले जाया जा रहा था.
इसी दौरान मोहनपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर पलट गया. बाद में उक्त ट्रक्टर को क्रेन के माध्यम से उठाया गया.