गोड्डा समाहरणालय के प्रशिक्षण भवन में शनिवार को विधानसभा चुनाव में खड़े अभ्यर्थियों का लेखा संधारण पंजी को ऑन लाइन करने की जानकारी दी गयी. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार सहित भारत निर्वाचन आयोग से आये इसीआरपी सदस्यों ने उम्मीदवार तथा प्रतिनिधियों को खर्च का ब्योरा ऑन लाइन करने की जानकारी दी. श्री कुमार ने बताया कि तीनों विधानसभा के अभ्यर्थियों को चुनावी खर्च का ब्योरा ऑन लाइन करना है.
इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग से अधिकृत पदाधिकारी व कर्मी को इस काम के लिए भेजा गया है. बताया कि चुनाव आयोग द्वारा पहली बार यह प्रयोग किया गया है. इससे आने वाले दिनों में अभ्यर्थियों द्वारा सौंपे गये आय-व्यय के खर्च को आसानी से सार्वजनिक किया जा सकेगा.
बताया कि सभी उम्मीदवारों को खर्च संबंधित ब्योरा भरने की जानकारी दी गयी है. बताया कि ऑन लाइन की प्रक्रिया 21 से 23 जनवरी तक चलेगी. प्रशिक्षण के दौरान 16 पोड़ैयाहाट,17 गोड्डा तथा 18 महगामा विधानसभा के अभ्यर्थी तथा निर्वाचन अभिकर्ता पहुंचे थे. सभी को प्रपत्र भरने की जानकारी दी गयी.