पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पोड़ैयाहाट-गोड्डा मुख्य मार्ग पर जामुन टोला हरियारी के पास अज्ञात स्कॉर्पियों के धक्के से सड़क पार कर रहे राहगीर मेन मंटू बासकी की मौत हो गयी. मृतक जामुन टोला हरियारी का ही रहने वाला है. 47 वर्षीय मेन मंटू बासकी सड़क पार कर अपने घर जा रहा था.
इसी क्रम मेंअज्ञात स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया. जिसके बाद जुटे ग्रामीणों ने घायल अवस्था में मेन मंटू बासकी को पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहंुचाया. जिसके बाद अस्पताल के चिकित्सक प्रीति कुमारी ने घायल को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पोड़ैयाहाट थाना के इंस्पेक्टर ए केरकट्टा पुलिस बल के साथ पहंुचे और मामले की जानकारी ली. इधर, अस्पताल में पहंुचे झामुमो नेता राजेंद्र दास व झाविमो नेता गणेश साह ने बीडीओ को दूरभाष पर सूचना देकर मृतक के परिवार क ो मुआवजा दिये जाने की बात कही गयी.अज्ञात वाहन पर मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.’