–प्रभावित ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं संवाददाता, गोड्डाराजमहल सांसद विजय हांसदा ने मंगलवार को राजमहल परियोजना क्षेत्र के प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान बड़ा सिमड़ा, चितरकोठी, छोटा सिमड़ा,भोंड़ाय, भादो टोला, नीमा, केंदुआ के ग्रामीणों ने सांसद श्री हांसदा को बताया कि परियोजना के ओर से हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है. मुख्य रूप से पानी, बिजली, स्वास्थ्य के साथ प्रदूषण व आवास की समस्या के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. खदान क्षेत्र में पानी की समस्या तो जाड़े में ही शुरू हो जाती है. परियोजना को इस बात की जानकारी रहने के बावजूद पानी की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है. वहीं कोयला के उत्पादन से क्षेत्र के लोगों को प्रदूषण से जूझना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों से उनकी जमीन लेने के बावजूद परियोजना की ओर आवास आदि की व्यवस्था नहीं की जाती है. वहीं गांव के विकलांगों ने विकलांगता पेंशन तथा प्रमाण पत्र नहीं मिलने की बातों को रखा. बुधवार को परियोजना प्रबंधक के साथ बैठक करेंगे : सांसद श्री हांसदा ने ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद बताया कि बुधवार को इसीएल प्रबंधक के साथ बैठक की जायेगी. इस दौरान ग्रामीणों की सारी समस्याओं को रखा जायेगा. सांसद श्री हांसदा के साथ सुबल मंडल आदि मौजूद थे. ————————-तसवीर:19 तथा 20 में सांसद विजय हांसदा के समक्ष ग्रामीण अपनी समस्याओं को रखते
BREAKING NEWS
्नओके::सांसद विजय हांसदा ने राजमहल परियोजना क्षेत्र के प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया
–प्रभावित ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं संवाददाता, गोड्डाराजमहल सांसद विजय हांसदा ने मंगलवार को राजमहल परियोजना क्षेत्र के प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान बड़ा सिमड़ा, चितरकोठी, छोटा सिमड़ा,भोंड़ाय, भादो टोला, नीमा, केंदुआ के ग्रामीणों ने सांसद श्री हांसदा को बताया कि परियोजना के ओर से हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement