–बैठक कर पारा शिक्षकों ने लिया निर्णय प्रतिनिधि, गोड्डा पारा शिक्षकों की जिला कमेटी की बैठक सोमवार को सदर प्रखंड के बीआरसी भवन परिसर में की गयी. इसकी अध्यक्षता मिथिलेश कुमार उर्फ बाबुल ने की. बैठक में जुटे पारा शिक्षकों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर डीएसइ कार्यालय के बाहर 17 जनवरी को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर जिले के सभी पारा शिक्षक एक दिवसीय धरना देंगे तथा पांच सूत्री मांग पत्र उपायुक्त राजेश कुमार शर्मा को सौपेंगे. बताया कि टेट पास पारा शिक्षकों को नियुक्त करने, बकाया माह का मानदेय का भुगतान करने, अनुपस्थिति विवरणी पर मुखिया के हस्ताक्षर को मुक्त करने एवं मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया का 2014 का बकाया मानदेय का भुगतान की मांग की. इस दौरान जिला सचिव अमरेंद्र कुमार, शफीक आलम, सुनील कुमार महतो आदि उपस्थित थे. वहीं ठाकुरगंगटी प्रखंड में भी पारा शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक में पारा शिक्षकों ने मानदेय भुगतान के सहित टेट पास पारा शिक्षकों को जिला स्तर पर बहाल करने की मांग की. नेतृत्व कर रहे प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र पोद्दार ने बताया कि मांगों को लेकर प्रखंड के पार शिक्षक जिला स्तर पर भी घेराव करेंगे तथा लंबित मांगों से अवगत करायेंगे. वहीं 2014 के अंतर मानदेय का भी भुगतान करने की मांग से भी पारा शिक्षकों ने उपायुक्त को अवगत कराने का निर्णय लिया है.
ओके::17 को डीएसइ कार्यालय के समक्ष देंगे धरना पारा शिक्षक
–बैठक कर पारा शिक्षकों ने लिया निर्णय प्रतिनिधि, गोड्डा पारा शिक्षकों की जिला कमेटी की बैठक सोमवार को सदर प्रखंड के बीआरसी भवन परिसर में की गयी. इसकी अध्यक्षता मिथिलेश कुमार उर्फ बाबुल ने की. बैठक में जुटे पारा शिक्षकों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर डीएसइ कार्यालय के बाहर 17 जनवरी को धरना-प्रदर्शन करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement