प्रतिनिधि, बसंतरायप्रखंड के सुस्ती पंचायत के महेशपूर गांव में मनरेगा योजना में हुई धांधली की शिकायत पर गोड्डा डीडीसी पवन कुमार जांच के लिये पहंुचे. डीडीसी द्वारा गांव में चल रही योजना मुख्य सड़क से प्रभु यादव के घर तक मिट्टी मोरम पथ की जांच की गयी. ग्रामीणों की शिकायत पर डीडीसी पवन कुमार जांच के लिये पहुंचे थे. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से मिट्टी का उठाव कर स्थल को भरने का आरोप लगाया था. इसकी जांच में ही डीडीसी स्थल पर पहुंचे. योजना की लागत आठ लाख 41 हजार 400 है. योजनास्थल पर पहुुंचकर डीडीसी द्वारा योजना की उपयोगिता को देखते हुये काम बंद कराने का निर्देश दिया. बीडीओ अमिताभ भगत को योजना की जांच कर प्रतिवेदन दिये जाने का भी निर्देश दिया. बीडीओ को कार्यादेश देखने के बाद मेट पर भी कार्रवाई करने की बात कही. साथ हीकहा किसी भी हाल में मनरेगा योजना में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषी पाये जाने पर संबंधित मनरेगाकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.————————–तसवीर: 20 जांच के क्रम में ग्रामीणों से पुछताछ करते डीडीसी पवन कुमार.
BREAKING NEWS
बसंतराय के सुस्ती पंचायत के गांव महेशपूर में हुयी मनरेगा योजना की जांच//जांच के लिये पहंुचे उपविकास आयुक्त//मिट्टी मोरम पथ निर्माण की हुयी जांच
प्रतिनिधि, बसंतरायप्रखंड के सुस्ती पंचायत के महेशपूर गांव में मनरेगा योजना में हुई धांधली की शिकायत पर गोड्डा डीडीसी पवन कुमार जांच के लिये पहंुचे. डीडीसी द्वारा गांव में चल रही योजना मुख्य सड़क से प्रभु यादव के घर तक मिट्टी मोरम पथ की जांच की गयी. ग्रामीणों की शिकायत पर डीडीसी पवन कुमार जांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement