19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजारों में सन्नाटा, पहाड़ों-जंगलों में जश्न

राजधनवार : नववर्ष 2015 का स्वागत धनवार क्षेत्र के लोगों ने गुरुवार को मौज-मस्ती के साथ किया. पूजा-अर्चना के साथ लोगों ने दिन की शुरुआत की. इसके बाद कुछ लोग पिकनिक स्थलों की ओर रवाना हुए तो कुछ लोगों ने घर पर ही अपने परिवार के लोगों के साथ नववर्ष मनाया. धनवार, गावां व तिसरी […]

राजधनवार : नववर्ष 2015 का स्वागत धनवार क्षेत्र के लोगों ने गुरुवार को मौज-मस्ती के साथ किया. पूजा-अर्चना के साथ लोगों ने दिन की शुरुआत की. इसके बाद कुछ लोग पिकनिक स्थलों की ओर रवाना हुए तो कुछ लोगों ने घर पर ही अपने परिवार के लोगों के साथ नववर्ष मनाया. धनवार, गावां व तिसरी प्रखंड सीमा क्षेत्र के जंगल, पंचखेरो डैम, नौलखा डैम, इरगा नदी आदि जगहों पर पिकनिक मनाने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने उमंग व उल्लास के साथ न्यू इयर सेलिब्रेट किया.
रात भर चला बधाई का दौर : बुधवार की देर रात से ही लोग अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य सगे-संबंधियों को नववर्ष की बधाई देने में मशगुल दिखे. बधाई देने का दौर गुरुवार दिन तक चला. लोगों ने आतिशबाजी कर भी नववर्ष का स्वागत किया.
सुबह-सबेरे शुरू हो गयी पिकनिक की तैयारी : सूर्योदय के साथ ही लोग घरों से निकल पड़े. पड़ोसियों को नववर्ष की बधाई देने के बाद पिकनिक की तैयारी में जुट गये. खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. धनवार बाजार में खूब चहल-पहल रही. लोग जब पिकनिक के लिए अपने गंतव्य की ओर कूच कर गये तो बाजार में सन्नाटा छा गया.
जंगलों में रहा जश्न का माहौल : गुरुवार को डोरंडा, बल्हरा, महेशमरवा व गरजासारन पंचायत के जंगल व पहाड़ पिकनिक मनाने वालों से गुलजार रहा. भलुटांड़, उत्तरी डोरंडा, दक्षिणी डोरंडा व पड़रिया पंचायत के दर्जनों गांव के लोग खासकर युवाओं की टोली बड़की नदी व कोरावा नदी के तट पर जगह-जगह मौज मस्ती करते देखे गये. नववर्ष को यादगार बनाने के लिए लोगों ने प्राकृतिक छटा का खूब आनंद लिया. धनवार व मरकच्चो प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों परिवार के लोगों ने पंचखेरो डैम पर भी पिकनिक का लुत्फ उठाया. हालांकि एहतियातन इन क्षेत्रों में बीच-बीच में पुलिस द्वारा गश्ती भी की जा रही थी. समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें