17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीएसएसपीएस कॉलेज में सात दिवसीय कैं प का आयोजन

पथरगामा: बुधवार को एसबीएसएसपीएस डिग्री कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस यूनिट-3 व यूनिट-1 कैंप का विधिवत उदघाटन प्राचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. श्री सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर तक इस कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों के बीच सफाई के प्रति जागरूकता किया जायेगा. छात्र-छात्राएं गांव सहित सार्वजनिक जगहों […]

पथरगामा: बुधवार को एसबीएसएसपीएस डिग्री कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस यूनिट-3 व यूनिट-1 कैंप का विधिवत उदघाटन प्राचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. श्री सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर तक इस कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों के बीच सफाई के प्रति जागरूकता किया जायेगा.

छात्र-छात्राएं गांव सहित सार्वजनिक जगहों की सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. श्री सिंह ने बताया कि कैंप के माध्यम से स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं के बीच आत्मनिर्भरता का पाठ भी पढ़ायेंगे. उन्होंने बताया कि एनएसएस यूनिट-1 में खैरबनी गांव व यूनिट-3 के तहत जगरनाथपुर का चयन किया गया है.

इस दौरान छात्र-छात्राएं इन दोनों गांवों में जाकर सफाई अभियान चलायेंगे. उदघाटन के मौके पर एनएसएस यूनिट कार्यक्रम प्रभारी शोभाक ांत झा, प्रो विपिन सिंह, प्रो शिवशंकर मिश्रा, प्रो वसंत नारायण, राकेश पांडेय, सुमृत महलूदार, प्रकाश, निधि, प्रिया, सोमा, स्नेहा, अनिता, मेनका सहित करीब सौ छात्र-छात्राएं मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें