28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदी मालगाड़ी आपस में टकरायी

मेहरमा/गोड्डा : मेहरमा प्रखंड के बेलबड्डा थाना क्षेत्र के छगराहा क्रॉसिंग के पास सोमवार सुबह आठ बजे घने कोहरे के कारण कहलगांव एनटीपीसी से आ रही कोयला वाहक ट्रेन ने पहले से खड़ी ट्रेन को ठोकर मार दिया. घटना में खड़ी ट्रेन के इंजन के साथ चार बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. मामले […]

मेहरमा/गोड्डा : मेहरमा प्रखंड के बेलबड्डा थाना क्षेत्र के छगराहा क्रॉसिंग के पास सोमवार सुबह आठ बजे घने कोहरे के कारण कहलगांव एनटीपीसी से आ रही कोयला वाहक ट्रेन ने पहले से खड़ी ट्रेन को ठोकर मार दिया. घटना में खड़ी ट्रेन के इंजन के साथ चार बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
मामले को लेकर एनटीपीसी कहलगांव के वरीय उपमहाप्रबंधक पीआर कुमार ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए बताया परिचालन शुरू होने में 24 घंटे का समय लग जायेगा. घटना सुबह आठ बजे की बतायी जा रही है. छगराहा के पास एमजीआर रेलवे लाइन क्रॉसिंग में पहले से खड़ी कोयला वाहक ट्रेन कहलगांव से ललमटिया आ रही थी इस दौरान टक्कर हो गयी. ललमटिया से आ रही ट्रेन संख्या 0016 के चालक अवधेश राय व कंट्रोलर बीपी मंडल ने सिगAल दिया था. खड़ी ट्रेन संख्या 0010 के चालक शिवाजी पंडित ने बताया कि सुबह के वक्त खड़ी ट्रेन में टक्कर के बाद बोगी संख्या -900182, 910003,116522,129100 के साथ 0010 को पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें