24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग-स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया गया जागरूक

गोड्डा : विधानसभा चुनाव 2014 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में जिला मुख्यालय के सभी स्कूलों के हजारों बच्चे शामिल हुए. बच्चे रैली के बाद गांधी मैदान में एकत्रित हुए. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित […]

गोड्डा : विधानसभा चुनाव 2014 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में जिला मुख्यालय के सभी स्कूलों के हजारों बच्चे शामिल हुए. बच्चे रैली के बाद गांधी मैदान में एकत्रित हुए.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डीसी राजेश कुमार शर्मा ने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर वोट करने की अपील की. डीसी श्री शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी की सहभागिता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि एक बेहतर सरकार चुनने के लिये यह जरूरी है कि मतदाता बढ़-चढ़ कर मतदान कार्यक्रम में भाग लें.

उन्होंने बच्चों से अपने माता- पिता एवं पड़ोसियों को इस कार्यक्रम में प्राप्त संदेशों से अवगत कराने की अपील की. डीसी श्री शर्मा ने कहा कि यह जरूरी है कि मतदाता बगैर लोभ एवं लालच के करें. इससे अच्छे सरकार का गठन होगा एवं मतदाताओं की समस्या का निजात वोट के माध्यम से मिलेगा.

उन्होंने सभी वोटरों को मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर वोट करने की अपील की. मतदाताओं को दिलायी शपथ इस अवसर पर डीइओ महीप सिंह ने मतदाता शपथ पत्र पढ़ा. मौजूद डीसी श्री शर्मा सहित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार एवं डीएसइ कमला सिंह एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने मतदान को लेकर शपथ ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें