गोड्डा : सदर प्रखंड के मखनी पंचायत के राजस्व कर्मचारी के रवैये से नाराज छात्रों ने गुरुवार को उपायुक्त से मुलाकात की. छात्रों ने राजस्व कर्मचारी द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत की. छात्र फणिकांत महतो, कृष्ण कुमार, नीतीश, हरेंद्र यादव, अरविंद महतो, शिव पूजन ठाकुर, संजीव कुमार महतो ने कहा कि कर्मचारी के व्यवहार से छात्रों को परेशानी हो रही है.
निवास व जाति प्रमाण बनाने के लिये कर्मचारी द्वारा पैसे की मांग की जाती है. पैसे नहीं देने पर परेशान किया जाता है. छात्रों ने कहा कि कई बार कर्मचारी ने घर में झाड़ू लगाने के लिये कहा. इसकी शिकायत कई बार सीओ से की, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. छात्रों ने उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की है.