बीडीओ ने किया स्थल का निरीक्षणमहगामा. प्रखंड के दिग्घी गांव में 26 लाख की लागत से बनाये जानेवाले स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिये बीडीओ उदय कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया. गांव में बकनपुर एवं नया टोला जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे स्थित दाग नंबर 1198 को चिह्नित किया गया. इस दौरान मुखिया असदुलहक सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. मामले को लेकर मुखिया ने बताया कि पूर्व में 481 दाग नंबर अंचल कर्मचारी की ओर से फर्जी तरीके से बगैर ग्रामीणों के सहमति के ही प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया था. जिस पर गांव में सहमति नहीं बन पायी. इसका विरोध मुखिया ने भी किया, ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन प्रशासन को सौंपा था. इस आलोक में सोमवार को बीडीओ ने स्थल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों को आश्वस्त कराते हुए बीडीओ सह अंचलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण वहीं किया जायेगा जहां अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सके. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
दिग्घी गांव में बनेगा स्वास्थ्य उपकेंद्र
बीडीओ ने किया स्थल का निरीक्षणमहगामा. प्रखंड के दिग्घी गांव में 26 लाख की लागत से बनाये जानेवाले स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिये बीडीओ उदय कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया. गांव में बकनपुर एवं नया टोला जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे स्थित दाग नंबर 1198 को चिह्नित किया गया. इस दौरान मुखिया असदुलहक सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement