–बदले हुए रहन-सहन, भोजन व तनाव मधुमेह के कारक–मधुमेह मरीजों को दी गयी अहम जानकारीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा अग्रसेन भवन में रविवार को मधुमेह पर एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में महाराष्ट्र के डॉ आरके सिंह द्वारा मधुमेह रोगियों को आवश्यक जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर कहा जाये तो ब्लड में शूगर बढ़ने और घटने को हम मधुमेह कहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बदले हुए रहन सहन और भोजन इसके लिये जिम्मेवार हैं. तनाव ग्रस्त जीवन से भी मधुमेह होने का खतरा रहता है. डॉ सिंह ने कहा कि 14 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस को लेकर इस वर्ष झारखंड में मधुमेह सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत गोड्डा से की गयी है. रांची में कार्यक्रम का समापन सेमिनार के माध्यम से किया जायेगा. डॉ सिंह ने कहा कि वर्ष 2020 तक मधुमेह मुक्त समाज बनाना है. इसके लिये पूरे देश में अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस मौके पर शिक्षक मौसम ठाकुर, अजय झा, रामवचन द्विवेदी, पवन कुमार, बबलू साह, मनोज टुडू, चंद्रकला देवी, उर्मिला देवी आदि मौजूद थे.—————————————————————-तस्वीर: 01 जानकारी देते महाराष्ट्र के डॉक्टर आरके सिंह, 02 उपस्थित शूगर पेशेंट व अन्य
ओके::फ्लैग-मधुमेह जागरूकता सेमिनार में डॉ आरके सिंह ने कहा
–बदले हुए रहन-सहन, भोजन व तनाव मधुमेह के कारक–मधुमेह मरीजों को दी गयी अहम जानकारीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा अग्रसेन भवन में रविवार को मधुमेह पर एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में महाराष्ट्र के डॉ आरके सिंह द्वारा मधुमेह रोगियों को आवश्यक जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर कहा जाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement